NTPC लिमिटेड ने एडवांस्ड नुक्लीअर एनर्जी सोल्यूशन के लिए अमेरिका की कंपनी के साथ साझेदारी की, क्या शेयर देंगे लाभ?

भारत की सबसे बड़ी एनर्जी उत्पादक कंपनी, NTPC लिमिटेड ने एडवांस्ड नुक्लीअर एनर्जी सोल्यूशन के लिए अमेरिका की कंपनी के साथ साझेदारी की है

भारत की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी NTPC लिमिटेड ने एडवांस्ड नुक्लेअर एनर्जी एनरिच्ड लाइफ (ANIL) फ्यूल के विकास और उपयोग की खोज के लिए अमेरिका की क्लीन कोर थोरियम एनर्जी (CCTE) के साथ साझेदारी करने की घोषणा की है। इस समझौते के साथ भारत और अमेरिका दोनों देशों की सरकारों से अप्रूवल के लिए पेंडिंग है।

हाइलाइट्स

  • ANIL एक थोरियम आधारित परमाणु ईंधन है जिसे प्रेशराइज्ड हैवी वाटर रिएक्टरों (PHWRs) में उपयोग के लिए डिज़ाइन किया गया है।
  • इसे CCTE द्वारा विकसित किया गया है जो थोरियम को छोटी मात्रा में एनरिच्ड यूरेनियम के साथ मिला कर नुक्लेअर पावर जनरेशन में कई लाभ मिलते हैं।
  • यह फ्यूल थोरियम का उपयोग करता है जिससे नुक्लेअर वेस्ट काफी कम होता है जो भारत में कई मात्रा में उपलब्ध है।

साझेदारी की मुख्य विशेषताएं जानें

Nuclear-energy-stock-surged-after-new-order-announcement

NTPC लिमिटेड ने एडवांस्ड नुक्लीअर एनर्जी सोल्यूशन के लिए अमेरिका की कंपनी के साथ साझेदारी की, क्या शेयर देंगे लाभ?
Source: Scientific American

ANIL एक थोरियम आधारित परमाणु ईंधन है जिसे प्रेशराइज्ड हैवी वाटर रिएक्टरों (PHWRs) में उपयोग के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसे CCTE द्वारा विकसित किया गया है जो थोरियम को छोटी मात्रा में एनरिच्ड यूरेनियम के साथ मिला कर नुक्लेअर पावर जनरेशन में कई लाभ मिलते हैं।

इस ईंधन के लाभ जानें

यह फ्यूल थोरियम का उपयोग करता है जिससे नुक्लेअर वेस्ट काफी कम होता है जो भारत में कई मात्रा में उपलब्ध है। इसईंधन का उपयोग कर भारत में उपलब्ध थोरियम का उपयोग करके एनर्जी स्क्योरिटी बढ़ती है साथ ही नुक्लेअर ऑपरेशन की सेफ्टी और प्रोलिफिरेशन रेजिस्टेंस भी बढ़ती है। थोरियम का उपयोग करके ज्यादा एनर्जी उत्पादन होता है जिससे रिएक्टर की संचालन की लागत काफी कम हो जाती है।

NTPC इस समझौते के साथ नुक्लेअर पावर के क्षेत्र में प्रवेश करके स्वच्छ ऊर्जा का उत्पादन करने का लक्ष्य रखती है जिससे बसेलोड एनर्जी स्त्रोतों को डिस्पैच किया जा सकता है। इससे कंपनी स्वच्छ ऊर्जा के प्रति अपने लक्ष्यों की ओर आगे बढ़ने की योजना बना रही है जिससे देश स्वच्छ ऊर्जा को आपने कर उज्जवल भविष्य की ओर तेज़ी से आगे बढ़ सकेगा।

दोनों कंपनियों के बारे में जानें

NTPC लिमिटेड भारत की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक है। साथ ही कंपनी देश के ऊर्जा परिवर्तन में खुद को एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में स्थापित करती है। यह कंपनी स्वच्छ और सस्टेनेबल एनर्जी स्रोतों के साथ अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने पर ध्यान केंद्रित करती है।

इसी के साथ अमेरिका की क्लीन कोर थोरियम एनर्जी (CCTE) थोरियम पर आधारित नुक्लेअर फ्यूल की तकनीक विकसित करने में पूरी दुनिया की अग्रणी कंपनियों में से एक है। यह कंपनी एडवांस नुक्लेअर फ्यूल साइकिल के अग्रणी रिसर्च और विकास के लिए काम करती है।

Leave a Comment