सुजलॉन एनर्जी और आइनॉक्स विंड में से किसका शेयर देगा ज्यादा मुनाफा? 

भारत की प्रसिद्ध और सबसे बड़ी पवन ऊर्जा कंपनियां सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड और आईनॉक्स विंड लिमिटेड के शेयर ने निवेशकों को काफी बढ़िया रिटर्न दिया है। 

यह दोनों कंपनियां पवन ऊर्जा के क्षेत्र में वृद्धि करके देश के अक्षय ऊर्जा में भी एहम योगदान मिला है। 

सुजलॉन एनर्जी का वर्त्तमान शेयर मूल्य ₹180.50 है जबकि आइनॉक्स विंड का वर्त्तमान शेयर मूल्य ₹63.26 पर है (28 दिसंबर 2024 तक)।  

सुजलॉन ने हाल ही में जिंदल रिन्यूएबल्स के साथ अपनी साझेदारी का विस्तार किया है। इस नई साझेदारी के तहत कर्नाटक के कोप्पल क्षेत्र में कंपनी 302.4 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजना विकसित करेगी।

आईनॉक्स विंड भारत की प्रमुख पवन ऊर्जा कंपनियों में से एक है, कंपनी की वर्त्तमान ऑर्डर बुक 3.3 GW की है। इसमें सार्वजनिक क्षेत्र, स्वतंत्र बिजली उत्पादकों और C&I ग्राहकों का एक मज़बूत पोर्टफोलियो है।  

सुजलॉन एनर्जी वर्त्तमान समय में 70.72% के रिटर्न के साथ निवेशकों को काफी लाभ पहुँचाया है। 

अधिक जानकारी के लिए स्वाइप अप करें